Reliance Jio ने वीडियो और वॉइस वाई-फाई कॉलिंग सर्विस किया लॉन्च

नई दिल्ली(realtimes) टेलीकॉम कंपनियां अपने कस्टमर पर मजबूत पकड़ बनाने के लिए नई-नई सुविधाए उपलब्ध करा रही है। अब टेलिकॉम और ब्रॉडबैंड सेक्टर के बाद कंपनियों का नया टारगेट VoWiFi कॉलिंग में पकड़ को मजबुताई लाना है। इसी को देखते हुए Reliance Jio ने देशभर में अपने यूजर्स के लिए वीडियो और वॉइस वाई-फाई कॉलिंग सर्विस को लॉन्च कर दिया है। इस सर्विस की मदद से कंपनी यूजर्स को इनडोर कॉलिंग का बेस्ट एक्सपीरियंस देने का दावा कर रही हैं।
जियो के डायरेक्टर आकाश अंबानी ने कहा, ‘इस वक्त एक औसत जियो यूजर हर महीने 900 मिनट की वॉइस कॉलिंग करता है। अधिक यूजर बेस के चलते जियो वाईफाई कॉलिंग का लॉन्च किया जाना इस बात को पक्का करेगा, उन्हें बेस्ट वॉइस कॉलिंग एक्सपीरियंस मिले। इस सर्विस को यूजर्स जियो के किसी भी ऐक्टिव प्लान के साथ यूज कर सकते हैं। कंपनी इसके लिए कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं ले रही।