Madhya Pradesh : मुख्यमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले युवक को भेजा जेल

भींड़ : मध्यप्रदेश के भिड शहर में पुलिस ने मुख्यमंत्री शिवराज सिह चौहान के लिए सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी युवक को कल भींड़ न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि भाजपा के नगर मण्डल अध्यक्ष प्रदीप सिह भदौरिया ने शहर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि सोशल मीडिया पर अवनीश त्रिपाठी नाम के युवक ने मुख्यमंत्री श्री चौहान के लिए आपत्तिजनक शब्द लिखे हैं। शहर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर कल भिण्ड न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
आरोपी ने कहा कि उसने कई डिग्रियां ली हैं। वर्ष 2007 में बीएड भी कर लिया। उसने 2018 में संविदा शिक्षक वर्ग-एक की परीक्षा भी पास कर ली। इतना सब करने के बाद भी उसे नियुक्ति नहीं मिली है, इसलिए उसने अपनी नाराजगी मुख्यमंत्री के लिए जाहिर की थी।