Lok Sabha Election 2024: नीतीश कुमार ने विपक्ष को बताया जीत का फार्मूला, 100 सीट पर सिमट जाएगी BJP, अगर किया ये काम
इंटरनेट डेस्क। बिहार के सीएम नीतीश कुमार का एक बयान सामने आया है। इस बयान के कई मायने निकाले जा सकते है। लेकिन फिलहाल उनका कहना है की सभी विपक्षी पार्टियों को एक होकर लोकसभा का चुनाव लड़ना चाहिए। ज्यादा जोर उन्होंने कांग्रेस पर दिया और कहा की कांग्रेस को अब आगे आना चाहिए और देर नहीं करनी चाहिए।
जानकारी के अनुसार पटना में आयोजित सीपीआई-एमएल के राष्ट्रीय कनवेंशन में उन्होंने कहा की हम तो इंतजार कर रहे हैं। हम तो दिल्ली जाकर सोनिया और राहुल से मिले थे। उन्होंने इस मौके पर सलमान खुर्शीद से कहा कि आपके जरिए कांग्रेस नेतृत्व से अपील है कि सब एकजुट हुए तो बीजेपी 100 सीट के नीचे निपट जाएगी।
खबरें तो यह भी है की नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री पद को लेकर यह भी कहा है की उन्हें पीएम पद की कोई इच्छा नहीं है। उन्होंने कहा जब एनडीए से अलग हुए थे तब सभी विपक्षी दलों ने स्वागत किया था। 2024 में सभी विपक्षी दलों को एक होकर लड़ना होगा तभी परिवर्तन हो पाएगा।