Pulwama Attack: आज ही के दिन पुलवामा में हुए थे 40 जवान शहीद, भारत ने पाकिस्तान में घुस ऐसे लिया था बदला

इंटरनेट डेस्क। आज का दिन देश के नौजवानों की शहादत के लिए याद किया जाता है। आज ही के दिन पुलवामा अटैक हुआ था जिसमें भारतीय सेना के 40 जवान शहीद हो गए थे। आज 14 फरवरी के दिन ही चार साल पहले जम्मू कश्मीर के पुलवामा में ये आतंकी हमला हुआ था।
बड़े आतंकी हमलों में से एक था
आपकों बता दें की ये हमला भारत में हुए बड़े आतंकी हमलों में से एक था। हालांकि इस हमले के बाद भारत भी चुप नहीं बैठा और पाकिस्तान को सबक सिखाया। भारत ने कड़े कदम उठाते हुए इस हमले का जवाब बालाकोट सर्जिकल स्ट्राइक के रूप में दिया। जिसकों आज भी पाकिस्तान याद करता है।
भारतीय वायुसेना ने की थी एयर स्ट्राइक
आपकों बता दें की भारत के सैनिकों ने पाकिस्तान के अंदर घुसकर उसके आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया था। 26 फरवरी 2019 को भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में दाखिल होकर एयर स्ट्राइक के जरिये आतंकवादी शिविरों को नष्ट कर दिया था।