PNB और BOB बैंक ने दिया ग्राहकों बड़ा झटका, जानें
पंजाब नेशनल बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहकों को एक बड़ा झटका देते हुए उनकी उधार रेट्स में वृद्धि की गई है। इस फैसले का सीधा उन ग्राहकों पर पड़ेगा, जिन्होंने यहां से लोन लिया है। जहां पीएनबी ने नई रेट लागू कर दी हैं, वहीं बैंक ऑफ बड़ौदा की नई रेट 12 फरवरी से लागू होंगी।
पीएनबी ने हाल ही में एक नियामक फाइलिंग में कहा कि रेपो-लिंक्ड उधार दरों में 25 आधार अंकों की वृद्धि की गई है। उधारी दरों को अब 8.75 प्रतिशत से बढ़ाकर 9 प्रतिशत कर दिया गया है।
बैंक ऑफ बड़ौदा ने MCLR में 5 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की है। बैंक का एमसीएलआर रातों-रात 7.85 फीसदी से बढ़कर 7.90 फीसदी हो गया है । कम से कम एक महीने के लिए MCLR 8.15 फीसदी से बढ़कर 8.20 फीसदी हो गया है।
भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा लगातार छठी बार नीतिगत दरों में वृद्धि किए जाने के कारण ये निर्णय लिए गए हैं। बढ़ती महंगाई के बीच आरबीआई ने रेपो रेट को 25 बेसिस प्वाइंट बढ़ाकर 6.5 फीसदी कर दिया है। वे इस साल मई से रेपो रेट बढ़ा रहे हैं। रेपो रेट में पहली बार पिछले साल मई में इजाफा किया गया था।
इस बढ़ोतरी से होम लोन, कार लोन और पर्सनल लोन और महंगे होने की सम्भावना है। ऐसा इसलिए क्योंकि रेपो रेट बढ़ने से बैंक आरबीआई से हाई रेट पर पैसा लेंगे।
पीएनबी और बीओबी दोनों अब से हाई रेट पर उधार देंगे।