दो बड़ी स्टारर फिल्में, कौन किस पर पड़ेगा भारी ?

(Realtimes) 9 जनवरी को बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड के दिग्गज स्टार्स के बीच जंग शुरू हो चुकी है. एक तरफ है अजय देवनग और काजोल स्टारर फिल्म ‘तानाजी: द अनसंग वॉरियर’ वहीं दूसरी तरफ, एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘छपाक’ दोनों फिल्मों के मेकर्स ने अपनी फिल्म प्रमोशन में कोई कमी नहीं छोड़ी है.
कौन किस पर भारी?
तानाजी और छपाक दोनों फिल्मों से बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर्स जुड़े हुए हैं। जहां एक और तानाजी में अजय देवगन और काजोल हैं तो दूसरी ओर दीपिका पादुकोण। वहीं दोनों फिल्मों की स्टोरी सत्य घटना पर आधारित है। लेकिन, छपाक अभी चर्चा में ज्यादा है. दीपिका के जेएनयू में जाने का दांव लगता है सही पड़ा है, औऱ इसके बाद से ही बैठे बिठाए उन्हें काफी सुर्खियां मिल रही हैं. वहीं रिलीज होने के बाद इस फिल्म को कई राज्यों में टेक्स फ्री कर दिया गया है. जिससे जाहिर तौर पर इस फिल्म को फायदा मिला है.
दूसरी तरफ तानाजी को प्रमोशन में थोड़ी ज्यादा मेहनत करनी पड़ रही है। साथ ही इस फिल्म को छपाक जैसी सुर्खियां भी नहीं मिली हैं, ऐसे में छपाक के सामने इतिहास पर आधारित फिल्म तानाजी की राह थोड़ी मुश्किल नजर आ रही है।
छपाक का बजट है काफी कम
बताया जा रहा है कि छपाक की लागत करीब 35-40 करोड़ रुपये है, तो वहीं तानाजी का बजट 150 करोड़ रुपये का है, ऐसे में ताना जी को हिट होने और अपनी लागत वसूलने के लिए का फी कलेक्शन करना पड़ेगा. हालांकि, फिल्म छपाक स्क्रीन्स के मामले में भी काफी पीछे है । छपाक को करीब 1500 स्क्रीन मिलीं हैं तो तानाजी 3000 से ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज किया गया है. बता दें कि छपाक एक एसिड अटैक पीड़िता की कहानी है जबकि तानाजी इतिहास पर आधारित एक फिल्म है।