रायपुर: दुष्कर्म का आरोप में पूर्व सीएम रमनसिंह का ओएसडी गिरफ्तार

ऱायपुर:(Realtimes) नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप में रायपुर पुलिस ने छत्तसीगढ़ के पूर्व सीएम रमनसिंह के ओएसडी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोप है कि डॉ रमनसिंह के निजी सचिव ओम प्रकाश गुप्ता ने अपने ही घर में रहने वाली नाबालिग का यौन शोषण किया है, आरोपी ओम प्रकाश गुप्ता को पुलिस 9 जनवरी की सुबह रायपुर के पंडरी स्थित जिला अस्पताल में मेडिकल कराने के लिए लेकर पहुंची।
इस दौरान मीडिया को देखकर ओपी गुप्ता अपना मुंह छिपा लिया. आरोपी गुप्ता पहले पूर्व सीएम रमन सिंह का ओएसडी था । फिलहाल वो निजी सचिव के तौर पर काम कर रहा था । इधर भाजपा ने गुप्ता की गिरफ्तारी को उसका निजी मामला बताते हुए, अपना पल्ला झाड़ लिया है।
दरअसल रायपुर की राखी थाना पुलिस ने बुधवार की देर रात ओपी गुप्ता को उसके राजेंद्र नगर स्थित आवास से गिरफ्तार किया था. जिसके खिलाफ नाबालिग ने शिकायत दर्ज कराई है.
पीड़ित नाबालिग छात्रा का आरोप है कि पढ़ाई के लिए वह गुप्ता के घर में रहती थी। इस दौरान उससे कई बार दुष्कर्म किया गया । छात्रा ने इस संबंध में रायपुर के महिला थाने में एफआइआर दर्ज कराई थी. पीड़िता राजनांदगांव जिले के एक गांव में रहने वाली है. जिसके परिजनों ने उसे साल 2016 में गुप्ता के आवास पर पढ़ाई के लिए छोड़ा था. इसके साथ ही पीड़िता गुप्ता के घर का काम भी करती थी । उसने बताया कि साल 2016 से दिसंबर 2019 के बीच उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया गया । विरोध करने पर आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देता था। फिलहाल आरोपी ओपी गुप्ता रिटायर्ड हो चुका है.