साेनी ने केंद्र से मांगा मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, साहू ने सिरपुर, राजिम काे रखी प्रसाद योजना में शामिल करने की मांग

रायपुर. भाजपा सांसद सुनील साेनी ने रायपुर के लालपुर में एक मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल की मांग केंद्र सरकार के सामने रखी है। इसी के साथ महासमुंद के सांसद चुन्नीलाल साहू ने सिरपुर और राजिम को प्रसाद योजना में शामिल करने की मांग रखी है। इसी के साथ दूसरे सांसदाें ने नई ट्रेनों के साथ ही रेल लाइनों की भी मांग रखी गई है। केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण कल केंद्रीय बजट पेश करने वाली हैं। इसके लिए छत्तीसगढ़ के भाजपा सांसदों ने भी अपनी तरफ से कई मांगें केंद्र सरकार के सामने रखी हैं।
केंद्रीय बजट में केंद्र सरकार अपनी तरफ से तो राज्यों को जो सौगात देती है, वह अलग है, लेकिन इसी के साथ राज्यों के सांसद अपने क्षेत्र और राज्य के लिए भी अपनी तरफ से कई मांगें रखते हैं। छत्तीसगढ़ में 11 लोकसभाओं में भाजपा के 9 सांसद हैं। इनमें से ज्यादातर ने अपने-अपने लोकसभा क्षेत्र के लिए कई मांगें भेजी हैं।
रायपुर के सांसद की ये मांगें
रायपुर के सांसद सुनील सोनी ने बताया, लालपुर के पास कुष्ठ अनुसंधान केंद्र के पास में एक मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल की मांग रखी है। रायपुर राजधानी होने के कारण यहां पर पूरे राज्य से मरीज आते हैं। एम्स, आंबेडकर सहित दूसरे अस्पतालों पर दबाव कम हो, इसलिए एक और अस्पताल जरूरी है। इसी के साथ कुष्ठ अनुसंधान केंद्र की ओपीडी बंद है, उसको प्रारंभ करने के लिए बजट मांगा गया है। वंदे भारत ट्रेन को रोज चलाने के अलावा राजस्थान और दक्षिण भारत को जोड़ने वाली ट्रेनें चलाने की मांग की है।
बेमेतरा को रेल मार्ग से जोड़ने की मांग
दुर्ग के सांसद विजय बघेल ने बताया, बेमेतरा को रेल मार्ग से जोड़ने के लिए बेमेतरा से बिलासपुर तक रेल लाइन की मांग की है। इसी के साथ दुर्ग से पलासा तक ट्रेन चलाने की मांग है, ताकि ओडिशा और आंध्र प्रदेश जाने वालों को सुविधा मिल सके। नंदनी में खाली पड़ी बीएसपी साढ़े तीन हजार एकड़ पर कोई नई योजना लाने की भी मांग की है। राजनांदगांव के सांसद संतोष पांडेय ने बताया कवर्धा से राजनांदगांव नेशनल हाईवे और डोंगरगढ़ कवर्धा रेल मार्ग को पूरा करने की मांग की है।
सिरपुर-राजिम को प्रसाद योजना में शामिल करने की मांग
महासमुंद के सांसद चुन्नीलाल साहू ने बताया सिरपुर और राजिम को केंद्र सरकार की प्रसाद योजना में शामिल करने की मांग की गई है। इस योजना में शामिल से दोनों स्थानों पर विकास होगा और ये पर्यटन स्थल और ज्यादा आकर्षक बनेंगे। महासमुंद आकांक्षी जिला भी है, यहां पर ज्यादा से ज्यादा केंद्र सरकार की योजनाएं लागू हो सके इसकी भी मांग रखी है। महासमुंद से बागबाहरा बाईपास रोड भी मांगा है। किट प्रकोप से फसल खराब होने पर किसानों को मुआवजा मिल सके इसकी भी व्यवस्था राज्य सरकार करें इसके निर्देश देने की भी मांग है। इसके लिए आरबीसी 6-4 लागू करने की मांग रखी है।