छत्तीसगढ़ :CG में कई थाना प्रभारियों हुए इधर उधर, SSP ने जारी किया आदेश…

रायगढ़
छत्तीसगढ़ में इन दिनों ias से लेकर ips अधिकारियों का तबादले का सिलसिला जारी है। तो वही अब इस कड़ी में पुलिस विभाग में हाल ही में कोई थाना प्रभारियों का ट्रासंफर किया गया है। यह आदेश रायगढ़ एसएसपी अभिषेक मीना ने ट्रांसफर आदेश जारी किया है। जिसमें 6 थाना प्रभारियों को इधर से उधर किया गया है।
बता दें कि नए साल की शुरुआत से ही छत्तसीगगढ के बिलासपुर, कोरबा सहित विभिन जिलों के अधिकारियों और थाना प्रभारियों का ट्रासंफर किया गया है। वही अब इस कड़ी में रायगढ़ जिले का नाम भी शामिल हो गया है। जारी आदेश के अनुसार रायगढ़ के SSP ने 6 थाना प्रभारियों का तबदला किया है। जिसमे निरीक्षक और उपनिरीक्षक के नाम शामिल है।
जिन निरीक्षक और उपनिरीक्षा का ट्रासंफर हुआ है। यह है उनके नाम
The post छत्तीसगढ़ :CG में कई थाना प्रभारियों हुए इधर उधर, SSP ने जारी किया आदेश… appeared first on Arya Samay.