Top News
कांग्रेस पार्टी को झटका, एके एंटनी के बेटे ने किया इस्तीफे का ऐलान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गुजरात दंगों को लेकर आई बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री पर मचे सियासी घमासान के बीच कांग्रेस को दक्षिण भारत के केरल में बड़ा झटका लगा है. पूर्व केंद्रीय मंत्री अनिल एके एंटनी ने कांग्रेस में सभी पदों से इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया है. अनिल एंटनी ने बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री को लेकर सरकार के रुख का समर्थन किया था.
अनिल एके एंटनी अपने ट्वीट के बाद कांग्रेस में ही घिर गए थे. अनिल एंटनी ने अब कांग्रेस पार्टी में सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है. अनिल एंटनी ने ट्वीट कर अपने इस्तीफे का ऐलान कर दिया है. उन्होंने ट्वीट कर फ्रीडम ऑफ स्पीच की बात की है और ये भी कहा है कि उनसे एक ट्वीट डिलीट करने को कहा जा रहा था.