JNU बवाल: चिदंबरम बोले टीवी पर सब दिख रहा है ‘लाइव’

नई दिल्ली (Realtimes) जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में हुए बवाल के बीच देश के पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने दिल्ली पुलिस को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने इस घटना को लेकर एक ट्वीट करते हुए लिखा है कि हम ये लाइव टीवी पर जो देख रहे हैं, वो डरा देने वाला है. नकाब से ढंके लोग जेएनयू हॉस्टल में छात्रों पर हमला कर रहे हैं. ऐसे में सवाल है कि दिल्ली पुलिस कहां है? उन्होने आगे लिखा कि मैं जानना चाहता हूं कि दिल्ली पुलिस कमिश्नर कहां है?
इधर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला ने इस हमले को लेकर पीएम मोदी और अमित शाह पर हमला बोला. उन्होंने ट्वीट किया कि मोदी जी और अमित शाह जी की आख़िर देश के युवाओं और छात्रों से क्या दुश्मनी है ? कभी फ़ीस वृधि के नाम पर युवाओं की पिटाई, कभी सविंधान पर हमले का विरोध हो तो छात्रों की पिटाई. आज सरकारी संरक्षण में जवाहर लाल नेहरू में हिंसा का नंगा नाच हो रहा है.
आपको बता दें कि रविवार की शाम चेहरे पर नकाब बांधे कुछ लोगों ने जेएनयू कैंपस के अंदर छात्रों और शिक्षकों पर हमला कर दिया था. हमले में छात्रसंघ की अध्यक्ष आइशी घोष भी बुरी तरह घायल हो गईं. प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो शाम करीब 6:30 बजे लगभग 50 गुंडे जेएनयू कैंपस में घुस और उन्होने छात्रों पर हमला करना शुरू कर दिया.