national
Tamil Nadu विधानसभा का सत्र शुरू, हंगामे के बीच ही राज्यपाल ने दिया पारंपरिक संबोधन
चेन्नई : तमिलनाडु में सोमवार को विधानसभा का, इस साल का पहला सत्र शुरू हुआ और सत्तारूढ़ द्रमुक के सहयोगी दलों के विधायकों की नारेबाजी के बीच, राज्यपाल आर.एन. रवि ने अपना पारंपरिक संबोधन दिया। सदन की बैठक शुरू होने पर रवि ने तमिल में अपना भाषण शुरू किया। उन्होंने सदस्यों को नए साल की और फसल तैयार होने पर मनाए जाने वाले उत्सव 'पोंगल' की बधाई दी। इसी बीच सत्तारूढ़ द्रमुक के सहयोगी दलों के विधायकों ने राज्यपाल के खिलाफ हंगामा शुरू कर दिया। उन्होंने ''तमिलनाडु वाझगवे (तमिलनाडु अमर रहे) और ''एंगल नाडु तमिलनाडु (तमिलनाडु हमारी भूमि है) के नारे लगाए। बहरहाल, कुछ देर बाद नारेबाजी बंद हो गई। राज्य में कांग्रेस , भाकपा और माकपा सत्तारूढ़ द्रमुक के सहयोगी दल हैं।