केंद्रीय मंत्री का आरोप, दिल्ली में आप और कांग्रेस ने भड़काई हिंसा

नई दिल्ली(realtimes) केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ दिल्ली में भड़की हिंसा को लेकर विपक्षी पार्टियों पर हमला बोला है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस की वजह से दिल्ली में तीन जगहों पर हिंसा हुई.
इस दौरान प्रकाश जावड़ेकर ने आम आदमी पार्टी को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि आप के विधायक ने राष्ट्रीय राजधानी में दंगा भड़काने का काम किया है.
उन्होंने कहा कि आप विधायक ने शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन कर रहे लोगों को हिंसा करने के लिए उकसाया. इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने गाडिय़ों को आग के हवाले कर दिया. साथ ही केंद्रीय मंत्री ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी पूरी शक्ति के साथ मैदान में उतरेगी.
बता दें कि नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में चल रहा जामिया के छात्रों का प्रदर्शन बीते 15 दिसंबर को उग्र हो गया था. इन प्रदर्शनकारियों ने कई बसों में आग लगा दी थी. साथ ही कई गाडिय़ों में तोडफ़ोड़ की गई थी. इसके बाद दिल्ली पुलिस को प्रदर्शनारियों को काबू में करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा और आंसू गैस के गोले छोड़े पड़े थे. इस झड़प में कई छात्र घायल हो गए थे.