बृजमोहन बोले- कांग्रेस ने विकास के नाम पर क्यों नहीं मांगा वोट

रायपुर(realtimes) भानुप्रतापपुर उपचुनाव में मतदान के बाद अब भाजपा नेताओं ने कांग्रेस और प्रदेश सरकार पर हमला बोलने का काम किया है। चुनाव प्रभारी बृजमोहन अग्रवाल ने कहा, प्रदेश सरकार चार साल अपने विकास की गाथा कहती रही, पर भानुप्रतापपुर उपचुनाव में सरकार अपने विकास के नाम पर वोट मांगने की हिम्मत नहीं कर सकी। इस सरकार और कांग्रेस ने भाजपा के आदिवासी प्रत्याशी पर झूठा आरोप लगातर उसको बदनाम करके चुनाव जीतने की साजिश की है। आदिवासी नेता पूर्व राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम ने कहा, कांग्रेस के एक आदिवासी नेता के साथ जो किया है, उसके लिए कांग्रेस को आदिवासी समाज की हाय लगेगी।
एकात्म परिसर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए बृजमोहन अग्रवाल ने कहा, भानुप्रतापपुर उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी को कांग्रेस ने हमेशा अपमानित करने का काम किया है। प्रदेश की कांग्रेस सरकार, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम सहित पूरी कांग्रेस पार्टी ने आदिवासी समाज को बिकाऊ बताकर पूरे आदिवासी समाज का अपमान किया है। जिसका बदला भानुप्रतापपुर की जनता जरूर लेगी। यह अपमान पूरे आदिवासी समाज का अपमान है। उन्होंने कहा, प्रदेश में शराब सरकारी दुकान के माध्यम से बेची जा रही है। उपचुनाव के दौरान अवैध शराब जो पकड़ी गई है, इस सरकार को बताना चाहिए कि वह कहां की है छत्तीसगढ़ की है या दूसरे प्रदेश की शराब है। श्री अग्रवाल ने कहा, पूर्व विधायक के खिलाफ कांग्रेस ने चरित्र हनन का गंदा आरोप लगाकर उपचुनाव जीतने की ओछी मानसिकता का परिचय दिया है।
पूर्व राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम ने कहा, भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव प्रचार में कांग्रेसी पूरे चुनाव के दौरान भाजपा प्रत्याशी का चरित्र हनन करते रहे, ऐसी घटिया राजनीति करने के लिए कांग्रेस के लोगों को आदिवासी समाज कभी माफ नहीं करेगा। पूरे चुनाव के दौरान कांग्रेस पार्टी के नेता आदिवासी समाज को भ्रमित, गुमराह एवं अपमानित करते रहे। कांग्रेस पार्टी ने भानुप्रतापपुर चुनाव के लिए आदिवासी समाज को भ्रमित करते हुए अपमानित किया जिसके लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं उनकी पूरी कांग्रेस पार्टी को जनता की हाय लगेगी। पूर्व राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम ने कहा कि झारखंड की पुलिस को बुलाकर भाजपा प्रत्याशी को गिरफ्तार करने के साथ क्षेत्र के कार्यकताओं को प्रताड़ित भी किया गया । कांग्रेस ने चुनाव में निम्न स्तर की राजनीति की है ऐसा छत्तीसगढ़ में नही देखा जाता।