केदार बोले- सरकार बताए क्या विशेष सत्र के फौरन बाद आदिवासियों को नौकरी देंगे

रायपुर(realtimes) छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा महामंत्री केदार कश्यप ने कांग्रेस सरकार पर छत्तीसगढ़िया समाज के सभी वर्गों के साथ छल करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि कांग्रेस बताए, क्या विधानसभा के विशेष सत्र के तुरंत बाद आदिवासियों को नौकरी मिलने लग जाएगी। क्या मेडिकल शिक्षा एमबीबीएस में इस वर्ष जनजाति वर्ग के 104 बच्चों का जो नुकसान हो रहा था, उन बच्चों को मेडिकल कॉलेज में प्रवेश दिलाया जाएगा। क्या रुकी हुई भर्ती प्रक्रिया 3 दिसंबर से शुरू हो जाएंगी।
श्री कश्यप ने कहा, कांग्रेस फिर से आदिवासियों को गुमराह करने के प्रयास में है लेकिन छत्तीसगढ़ का आदिवासी समाज गुमराह नहीं होगा। उन्होंने कहा कि यह सरकार केवल राजनीतिक छल कपट करना जानती है। जो लोग आदिवासी आरक्षण के खिलाफ पिटीशन लगाते हैं, कांग्रेस सरकार उन्हें पुरस्कृत करती है। आदिवासी वर्ग के आरक्षण के खिलाफ जिसने पिटीशन लगाई, उसे अभी भूपेश बघेल सरकार ने आयोग का अध्यक्ष बनाकर पुरस्कृत किया है। कांग्रेस ने ओबीसी वर्ग के साथ भी विश्वासघात किया। 27 फीसदी आरक्षण का वादा किया और अपने ही आदमी से इसके खिलाफ चुनौती पेश करवा दी। छत्तीसगढ़ में ऐसा कोई वर्ग बचा नहीं है, जिसे भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार ने छला नहीं है।