business
Twitter पर नए अकाऊंट को 90 दिनों तक नहीं मिलेगा blue tick

ट्विटर नए अकाऊंट्स को ब्ल्यू सब्सक्रिप्शन सर्विस खरीदने के लिए 90 दिनों तक अनुमति नहीं देगा। इसका मतलब यह है कि यूजर्स एक नए खाते को सत्यापित करने में सक्षम नहीं होंगे। यह घोटालों और फर्जी खातों की संभावना को कम करने का एक प्रयास हो सकता है। रिपोर्ट के अनुसार, पुराने प्लान में वेटिंग पीरियड का उल्लेख नहीं था, लेकिन इसमें एक चेतावनी थी कि 9 नवंबर, 2022 को या उसके बाद बनाए गए ट्विटर अकाऊंट्स इस समय ट्विटर ब्ल्यू की सदस्यता लेने में असमर्थ होंगे