श्रीराम ट्रांसपोर्ट के MMU ने दी 6 माह में 93000 ट्रक चालकों को स्वास्थ्य सेवाएं

मुंबई: श्रीराम समूह की ट्रांसपोर्ट फाइनेंस कंपनी लिमिटेड (एसटीएफसी) ने अप्रैल-सितंबर 2022 अवधि में मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू) के जरिए करीब 93,000 ट्रक चालकों को चिकित्सा देखभाल उपलब्ध करायी। यह कंपनी के कॉरपोरेट समाजिक दायित्व (सीएसआर) कार्यक्रम का हिस्सा है।
श्रीराम ट्रांसपोर्ट ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने छह महीनों में 2000 शिविरों का आयोजन किया, जिससे 93,000 ट्रक चालकों को लाभ मिला है। 14 एमएमयू और एक क्लीनिक के जरिए प्रतिदिन औसतन 500 से अधिक ट्रक चालकों का उपचार हो रहा है जिनका आयोजन बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चेन्नई, गुवाहाटी, हुगल जैसे 14 शहरों के बाहरी इलाकों में किया जा रहा है।
एमएमयू के माध्यम से वर्ष 2017 से अबतक 9.85 लाख लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करायी हैं जिनमें से 85 फीसदी लोग ट्रक से जुड़े समुदाय से आते हैं। एमएमयू और क्लीनिक पर निशुल्क स्वास्थ्य जांच, प्रयोगशाला जांच और दवाएं उपलब्ध करायी जाती हैं।
श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक उमेश रेवनकर ने कहा, ‘‘एसटीएफसी में हम ट्रक समुदाय को सशक्त बनाने में विश्वास रखते हैं। माल की ढुलाई में जल्दबाजी से उनके स्वास्थ्य पर असर पड़ता है और उनके साथ परिवार का भविष्य भी प्रभावित होता है। हम चिकित्सा शिविरों के माध्यम से उनकी कुछ स्वास्थ्य जरुरतों को पूरा कर रहे हैं।’’