Share Market : Rupee rises 4 paise to 82.29 against US dollar| business News in Hindi

मुंबई : घरेलू शेयर बाजारों में सकारात्मक रुख और अमेरिकी डॉलर में कमजोरी के बीच रुपया शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 4 पैसे की तेजी के साथ 82.29 पर पहुंच गया। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि पूंजी बाजारों में विदेशी पूंजी की आवक से भी धारणा को बल मिला।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया, डॉलर के मुकाबले 82.39 पर कमजोर खुला, लेकिन फिर बढ़त के साथ 82.29 के स्तर पर आ गया। इस तरह रुपया में पिछले बंद भाव के मुकाबले 4 पैसे की तेजी थी। शुरुआती सौदों में घरेलू मुद्रा 82.39-82.29 के दायरे में कारोबार कर रही थी।
रुपया पिछले कारोबारी सत्र में बृहस्पतिवार को डॉलर के मुकाबले 48 पैसे उछलकर 82.33 पर बंद हुआ था। इसबीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.23 प्रतिशत टूटकर 110.35 पर आ गया।वैश्विक तेल सूचकांक ब्रेंट क्रूड वायदा 0. 86 प्रतिशत की गिरावट के साथ 96.13 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था।