national
चिंतन शिविर में PM Modi ने रखा ‘वन नेशन-वन यूनिफॉर्म’ का विचार, बोले- इसे लग सकते हैं 5, 50 या 100 साल

नई दिल्लीः चिंतन शिविर के दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता को संबोधित किया। उस दौरान उन्होंने कहा कि हम 5G युग में प्रवेश कर चुके। इसके कई फायदे हैं लेकिन इसके लिए जागरूकता की भी जरूरत है। हमें अपराध की दुनिया से 10 कदम आगे रहना होगा।
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि कानून का पालन करने वाले नागरिकों की सुरक्षा और अधिकारों के लिए, नकारात्मक ताकतों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हमारी जिम्मेदारी है हमें लोगों को कुछ भी आगे बढ़ाने से पहले सोचने के लिए शिक्षित करना होगा।