कनाडा में 3 पंजाबी युवक सहित 5 नशा तस्कर गिरफ्तार, 25 मिलियन डॉलर के नशीले पदार्थ बरामद

चंडीगढ़: कनाडा की पुलिस ने 5 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है और इनमें 3 पंजाबी युवक हैं। पंजाबी युवकों के अलावा गिरफ्तार किए गए लोगों में एक चीनी मूल का है और दूसरा पाकिस्तानी मूल का है। कनाडा पुलिस ने कहा है कि पिछले एक साल से पुलिस इन लोगों के पीछे लगी हुई थी और अब इन्हें गिरμतार कर लिया गया है। इनसे 25 मिलियन डॉलर के मूल्य की नशे की गोलियां, कोकीन और दूसरे नशीले पदार्थ पकड़े गए हैं। इसके अलावा इनसे 70,000 डॉलर नकदी के रूप में भी पकड़े गए हैं। जिन पंजाबी युवकों को पकड़ा गया है उनके नाम हैं जसप्रीत सिंह (ब्रैम्पटन), रविंदर बोपाराय, (मिस्सी सागा), गुरदीप गाखल (कैलडॉन)। पुलिस का कहना है कि यह लोग ट्रांसपोर्ट का धंधा करते थे और अमरीका से ट्रांसपोर्ट के जरिए कनाडा में नशे की तस्करी करते थे। पुलिस को इनके बारे में जानकारी थी और इन्हें पकड़ने के लिए विशेष ऑप्रेशन कैनेडियन इन्फोर्समैंट ब्यूरो ने शुरू किया था।
चीनी मूल और पाकिस्तानी मूल का व्यक्ति भी गिरफ्तार
ब्रैम्पटन और मिस्सी सागा में पंजाबियों की बड़ी जनसंख्या ब्रैम्पटन और मिस्सी सागा टोरंटो के साथ लगते दो ऐसे शहर हैं, जिनमें पंजाबी बहुत बड़ी संख्या में रहते हैं और पंजाबी ज्यादातर ट्रांसपोर्ट का बिजनैस करते हैं। पहले भी कई पंजाबी युवक नशे की तस्करी में पकड़े गए हैं। दूसरी तरफ पंजाब पुलिस ने भी कनाडा पुलिस को सूचित किया हुआ है कि कनाडा में बैठे कुछ पंजाबी युवक इधर पंजाब के नशा तस्करों से मिलकर नशीले पदार्थ बेचने का धंधा करते हैं। कनाडा पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी की सूचना अपने ट्वीट पर सांझी की है।