Sports
IND vs SA: भारत ने साउथ अफ्रीका को सात विकेट से हराया, जीत के बाद टीम ने किया डांस
इंटरनेट डेस्क। भारतीय क्रिकेट टीम ने मंगलवार को साउथ अफ्रीका को मैच हराकर सीरीज को अपने नाम कर लिया। मैच जीतने के बाद टीम के खिलाड़ी डांस भी करते नतर आए। आपकों बता दें शिखर धवन की कप्तानी में टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया।
टीम इंडिया ने 12 साल बाद अपनी सरजमीं पर साउथ अफ्रीका को वनडे सीरीज में 2-1 से हराया है और बडी जीत दर्ज की।
भारत ने ये मैच सात विकेट से जीता। साउथ अफ्रीका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 99 रन बनाए थे। इसके जवाब में भारत ने 19.1 ओवर में तीन विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया।