Sports News: भारत ने एएफसी अंडर17 एशियाई कप क्वालीफायर में म्यामां को हराया

अल खोबार (सउदी अरब) | भारत ने एएफसी अंडर 17 एशियाई कप 2023 क्वालीफायर में जीत की हैट्रिक लगाते हुए म्यामां को 4 . 1 से हरा दिया । भारत के चारों गोल पहले हाफ में हुए । कप्तान वी गुइटे और फॉरवर्ड टी गांगटे ने दो दो गोल किये । पहले हाफ में ज्यादा मौके नहीं बन सके लेकिन दोनों टीमों ने गेंद पर नियंत्रण बनाये रखा । कोरोउ सिह ने 21वें मिनट में पहला हमला किया लेकिन उनका शॉट कमजोर रहा । भारत को पहली सफलता छह मिनट बाद गुइटे ने फ्रीकिक पर गोल करके दिलाई ।
भारत ने अगले 12 मिनट में तीन गोल और किये । गांगटे ने अपना पहला गोल करके भारत की बढत दुगुनी कर दी । गुइटे ने आठवें मिनट में अपना दूसरा गोल दागा । ब्रेक से तीन मिनट पहले गांगटे का शॉट क्रॉसबार से टकरा गया । उसने हालांकि 44वें मिनट में भारत के लिये चौथा गोल किया । म्यामां के लिये एकमात्र गोल दूसरे हाफ में तू वेइ यान ने किया । भारत का सामना रविवार को सउदी अरब से होगा ।