City
जामा मस्जिद रायपुर, मुतवल्ली चुनाव 16 को

सुबह 8 से शाम 5 बजे तक वोटिंग
रायपुर(realtimes)जामा मस्जिद हलवाई लाइन रायपुर के मुतवल्ली पद के चुनाव के लिए 16 अक्टूबर (इतवार) को वोट डाले जाएंगे। शोएब अहमद खान
संयोजक ,एडहॉक कमिटी जामा मस्जिद ने बताया कि सोलह अक्टूबर को जामा मस्जिद हलवाई लाइन रायपुर के मुतवल्ली का इंतखाब होना है इसके लिए ओरिजिनल आधार कार्ड साथ में वोटिंग के दिन लाना और मतदाता रजिस्ट्रेशन की पर्ची भीं लाना या इस पर्ची को मोबाइल में दिखाना जरूरी है इसके बगैर वोट नही डाल सकेंगे। इस बात का खास तौर पर ख्याल रखें। सुबह 8 से शाम पांच बजे तक वोट डाले जाएंगे।