national
Shah ने जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा हालात की समीक्षा की

श्रीनगर : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा हालात की बुधवार को समीक्षा की। अधिकारियों ने बताया कि तीन दिवसीय दौरे पर जम्मू-कश्मीर आए शाह ने केंद्रशासित प्रदेश में सुरक्षा हालात की समीक्षा के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की।
उन्होंने कहा कि उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, खुफिया ब्यूरो के निदेशक, विभिन्न केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के महानिदेशक, पुलिस और वरिष्ठ सैन्य अधिकारी इस बैठक में मौजूद थे। शाह श्रीनगर लौटने से पहले बारामूला जिले के शौकत अली स्टेडियम में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। वह कई विकास परियोजनाओं की नींव रखेंगे और पूरी हो चुकी कई परियोजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे।