मौसम डेटा स्रोत: रायपुर मौसम
Top News

कर्नाटक में 6 अक्टूबर को भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगी सोनिया गांधी

कांग्रेस (Congress) की भारत जोड़ो यात्रा (bharat jodo yatra) तमिलनाडु से शुरू होने के बाद केरल होते हुए अब कर्नाटक (Karnataka) पहुंच गई है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) 6 अक्टूबर को कर्नाटक में भारत जोड़ो यात्रा में हिस्सा लेंगी.

पार्टी के एक सूत्र ने बताया कि सोनिया गांधी 6 अक्टूबर को कर्नाटक में यात्रा में शामिल होंगी. सोनिया गांधी पहली बार इस यात्रा में भाग लेंगी. क्योंकि जब यह यात्रा शुरू हुई थी उस दौरान वह मेडिकल जांच के लिए विदेश गई थीं.

राहुल गांधी यात्रा में लगातार चल रहे हैं और 30 सितंबर को पड़ोसी राज्य तमिलनाडु के गुडलुर से कर्नाटक के गुंडलुपेट पहुंचे. यात्रा कर्नाटक के साथ एक महत्वपूर्ण चरण में प्रवेश कर गई है, क्योंकि राज्य में अगले साल चुनाव होने हैं और यह पहली बार है जब यह भाजपा शासित राज्य से गुजर रही है.

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा कर्नाटक में 21 दिनों तक चलेगी. इसके साथ ही सूबे में यात्रा 511 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. 7 सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू हुई यात्रा तमिलनाडु और केरल से गुजरते हुए शुक्रवार को कर्नाटक में पहुंची थी.

सूत्र के मुताबिक सोनिया गांधी सोमवार को कर्नाटक के लिए रवाना हो सकती हैं. जानकारी के मुताबिक वह 4 और 5 अक्टूबर को ब्रेक लेंगी. इस दौरान वह राहुल गांधी के साथ समय बिताएंगी.

कर्नाटक में राहुल ने मंदिर में किए दर्शन
कर्नाटक में यात्रा के तीसरे दिन रविवार को राहुल गांधी ने नंजनगुड स्थित प्रसिद्ध प्राचीन श्रीकांतेश्वर स्वामी मंदिर में दर्शन किए. इस दौरान उनके साथ पार्टी के अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद रहे. इससे पहले राहुल गांधी ने महात्मा गांधी की जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने यहां खादी ग्रामोद्योग केंद्र का दौरा किया. 1927 और 1932 में महात्मा गांधी ने भी दौरा किया था.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button