कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव: नामांकन दायर कर शशि थरूर ने भरी हुंकार, कहा- मेरे पास विजन
कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए शशि थरूर ने नामांकन दाखिल कर दिया. अब माना जा रहा है कि शशि थरूर का सीधा मुकाबला गांधी परिवार के पसंदीदा कैंडिडेट माने जा रहे मल्लिकार्जुन खड़गे से होगा. नामांकन दायर करने के बाद शशि थरूर ने कहा कि मेरे पास कांग्रेस के लिए विजन है, जिसे मैं सभी प्रतिनिधियों को भेजूंगा. हम सभी का समर्थन भी मांगेंगे. मैं यहां पार्टी कार्यकर्ताओं की आवाज बनने के लिए चुनाव लड़ने जा रहा हूं.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, कांग्रेस के दिग्गज नेता शशि थरूर ने नोटबंदी, ऐतिहासिक बेरोजगारी, मंहगाई का जिक्र कर कहा कि हमने देखा है कि हमारे देश में चीजें वास्तव में ठीक से काम नहीं कर रही हैं. कांग्रेस को बदलाव लाने वाली पार्टी होनी चाहिए.
नामांकन दाखिल करने के बाद शशि थरूर ने कहा, ‘मैंने नामांकन भर दिया है. 12 राज्यों के कार्यकर्ताओं का समर्थन मिला है. हमारी कोशिश है कि कांग्रेस मजबूत बने.’ थरूर के नामांकन के वक्त उनके समर्थकों ने नारा लगाया- दुनिया भर में जो मशहूर, शशि थरूर… शशि थरूर, कांग्रेस का कोहिनूर… शशि थरूर, शशि थरूर.