national
Vice President जगदीप धनखड़ आज असम दौरे पर जाएंगे
गुवाहाटी : उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ असम में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन करने के लिए बृहस्पतिवार को राज्य के एक दिवसीय दौरे पर आएंगे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि धनखड़ सांस्कृतिक संगठन ''प्रज्ञा प्रवाह द्बारा श्रीमंत शंकरदेव कलाक्षेत्र में आयोजित लोक उत्सव ''लोकमंथन-2022 का उद्घाटन करेंगे। इस मौके पर असम के राज्यपाल जगदीश मुखी और मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा भी वहां मौजूद होंगे। अधिकारियों के मुताबिक, धनखड़ दोपहर का समय गुवाहाटी में राज भवन में बिताएंगे। उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार शाम को दिल्ली लौटने से पहले उपराष्ट्रपति का नीलाचल पर्वत पर स्थित कामाख्या मंदिर जाने का भी कार्यक्रम है।