08-02-2019
अनोखा शख्स : इसे सर्दी में लगती है गर्मी और गर्मी में सर्दी
गर्मी के मौसम में गर्मी और सर्दी के मौसम में सर्दी तो सभी को लगती है लेकिन अगर किसी को मई - जून के मौसम में भी सर्दी का एहसास हो और सर्दियों में पसीना बहे तो ये किसी अचंभे से कम नहीं है। आपको ये जानकर आश्चर्य होगा कि एक शख्स ऐसा है जिसे गर्मी के मौसम में सर्दी और सर्दी के मौसम में गर्मी लगती है। हम आपको यहां इन अनोखी बीमारी से पीड़ित आदमी के बारे में बता रहे हैं जिसे गर्मी के मौसम में रजाई, कंबल चाहिए और सर्दी के मौसम में इस इंसान के पसीने बहते हैं।
इस आदमी का नाम है संतराम, हरियाणा में रहने वाले इस शख्स को प्रचंड गर्मी में भी सर्दी लगती है। ठंड लगने की वजह से भीषण गर्मी में संतराम रजाई ओढ़कर रहता है और आग जलाकर हाथ-पैर सेकता है। जैसे ही सर्दी आती है उसे गर्मी का एहसास होने लगता है, यहां तक की गर्मी से छुटकारा पाने के लिए वह सर्दियों में बर्फ का सेवन करता है।
इस शख्स को बचपन से ही ये बीमारी है, यहां के चिकित्सक भी इस बीमारी के बारे में कुछ कहने में असमर्थ हैं । ये एक अनोखी बीमारी है जो बहुत ही कम लोगों को होती है, इस बीमारी से पीड़ित व्यक्ति को गर्मी में सर्दी का एहसास होता है और सर्दी में गर्मी लगती है ।
Unique person: it seems to be cold in winter and summer
loading...