19-01-2019
पट्टा की पात्रता रखने वाला एक भी हितग्राही नहीं छूटना चाहिए- अकबर
नजूल पट्टा नवीनीकरण के लिए सूचना जारी
रेंगाखार में स्थायी तहसीलदार पदस्थ करने के निर्देश
पेंशन भुगतान की जानकारी ग्राम पंचायतों में चस्पा करें
कवर्धा(realtimes) कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर ने शनिवार को जिला कार्यालय के सभा कक्ष में राजस्व और पंचायत विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में श्री अकबर ने आबादी एवं शहरी क्षेत्रों में पट्टा वितरण, नजूल पट्टा का नवीनीकरण एवं सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रम के तहत पेंशन भुगतान की समीक्षा की।
उन्होंने ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में पट्टा वितरण की तहसीलवार समीक्षा की और छत्तीसगढ़ भू-राजस्व संहिता के प्रावधानों के तहत प्रचलित और घोषित आबादी की परिभाषा को अच्छी तरह से समझकर पट्टा की पात्रता रखने वाले सभी हितग्राहियों को पट्टा वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश राजस्व अधिकारियों को दिए। उन्होंने नजूल पट्टों ने नवीनीकरण के लिए अखबारों में सूचना जारी करने और एक महीने की समय सीमा की तिथि निर्धारित कर नवीनीकरण के निर्देश दिए। उन्होंने रेंगाखार तहसील में स्थायी तहसीलदार पदस्थ करने को कहा ताकि राजस्व से संबंधित प्रकरणों का तेजी से निराकरण हो सके।
बैठक में राजीव गांधी आश्रय योजना के तहत बांटे गए पट्टों के नवीनीकरण के संबंध में दायरा पंजी एवं पट्टा नहीं होने की स्थिति में ईश्तहार जारी कर दावा-आपत्ति मांगने तथा आपत्ति नहीं आने पर कब्जा के आधार पर नवीनीकरण पर चर्चा की गई। इसके लिए राज्य शासन से दिशा-निर्देश लिया जाएगा। बैठक में कलेक्टर अवनीश कुमार शरण, पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह, वन मंडलाधिकारी दिलराज प्रभाकर, अपर कलेक्टर जे.के. ध्रुव, एवं पी.एस. ध्रुव सहित सभी अुनविभागीय अधिकारी राजस्व, डिप्टी कलेक्टर, तहसीलदार एवं सभी जनपद सीईओ उपस्थित थे।
बैठक में बताया गया कि ग्रामीण क्षेत्रों में 28 हजार 863 हितग्राहियों को पट्टा का वितरण किया गया है। इनमें कवर्धा तहसील में 7621 हितग्राही, सहसपुर लोहारा तहसील में 9082 हितग्राही, बोडला तहसील में 5783 हितग्राही और पंडरिया तहसील में 6377 हितग्राही शामिल है। इसी तरह नगरी क्षेत्रों में 2952 हितग्राहियों को पट्टा वितरित किया गया है। इनमें नगरीय निकाय पंडरिया में 1396 हितग्राही, पांडातराई में 682 हितग्राही, बोडला में 388 हितग्राही, पिपरिया में 384 हितग्राही एवं सहसपुर लोहारा में 102 हितग्राही शामिल है। बैठक में बताया गया कि जिले में 3011 नजूल पट्टों के प्रकरण है, जिनमें 2090 का निर्धारण हो गया है तथा 126 का नवीनीकरण हो गया है, शेष पर कार्यवाही चल रही है।
बैठक में मंत्री मोहम्मद अकबर ने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन एवं इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निःशक्तजन पेंशन योजना के तहत पेंशन भुगतान की समीक्षा की। उन्होंने पेंशन भुगतान की जानकारी ग्राम पंचायतों में चस्पा करने और हितग्राहियों से पेंशन प्राप्त होने की पावती प्राप्त करने के निर्देश सभी जनपद सीईओ को दिए। बैठक में बताया गया कि इन तीनों पेंशन योजनाओं में हितग्राहियों की संख्या 25 हजार 569 है। इनमें से 25 हजार 228 हितग्राहियों के खाते के माध्यम से और 341 अति वृद्ध हितग्राहियों को नगद पेंशन भुगतान किया जाना है। उन्होंने बताया कि आधार नंबर एवं डीबीटी की बाध्यता के कारण पेंशन भुगतान में विलंब हो रहा था। अब इस व्यवस्था में सुधार करते हुए बैंक खाते के आधार पर पेंशन भुगतान की व्यवस्था की गई है। इस व्यवस्थ के तहत अक्टूबर माह का पेंशन प्रयोग के तौर पर 21 जनवरी को हितग्राहियों के खाते में जमा की जाएगी। सफल प्रयोग के बाद नियमित रूप से खाता बेस पर ही पेंशन का भुगतान होता रहेगा।
Housing and Environment, Forest, Transport, Food, Civil Supplies and Consumer Protection Minister, Mohammad Akbar