13-08-2018
SBI ने ग्राहकों को एटीएम बदलने जारी किया फरमान
नईदिल्ली/एजेंसी(realtimes) देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने एटीएम कार्ड की सुरक्षा को देखते हुए बड़ा कदम उठाया है। इसके तहत ग्राहकों को जल्द ही अपना पुराना मैग्नैटिक स्ट्रिप वाला एटीएम कार्ड बदलवाना पड़ सकता है। स्टेट बैंक के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से यह जानकारी दी गयी है. ग्राहकों से कहा गया है कि वे वर्ष 2018 खत्म होने से पहले अपना एटीएम कार्ड बदलवा लें. जल्दी आपने यह उपाय नहीं किया, तो अपने स्टेट बैंक के एटीएम कार्ड से आप ट्रांजैक्शन नहीं कर पायेंगे.witter.com/Thhttps://twitter.com/TheOffcialhttpstSBI/status/10279346938099015eOfficialSBI/status/1027934693809901568 एसबीआइ ने ट्वीट कर कहा है, ‘प्रिय ग्राहकों, बदलाव का समय आ गया है. आरबीआइ की गाइडलाइंस के मुताबिक, 31 दिसंबर, 2018 से पहले आपको अपने मैगस्ट्रिप डेबिट कार्ड को इएमवी चिप डेबिट कार्ड से बदलना होगा. एटीएम के बदलाव की प्रक्रिया पूरी तरह सुरक्षित है और इसके लिए आपको कोई भुगतान नहीं करना होगा.इसमें कहा गया है कि अगर ग्राहक डेडलाइन से पहले ऐसा नहीं करेंगे, तो 31 दिसंबर, 2018 के बाद ग्राहक अपने एटीएम से लेनदेन नहीं कर पायेंगे. इस ट्वीट के साथ एक लिंक दिया गया है, जिसमें कहा गया है कि फरवरी, 2017 तक जिन लोगों के कार्ड ब्लॉक कर दिये गये हैं या जिन्होंने अपने कार्ड को ब्लॉक करवाया है, उनके कार्ड को स्थायी रूप से ब्लॉक कर दिया जायेगा. ग्राहकों से कहा गया है कि EMV Chip Card वाला डेबिट कार्ड लेने के लिए उन्हें इंटरनेट बैंकिंग के जरिये आवेदन करना होगा. होम ब्रांच में जाकर भी ग्राहक अपना डेबिट कार्ड बदलवा सकते हैं. इसके लिए उन्हें कोई शुल्क नहीं देना होगा. यहां बताना प्रासंगिक होगा कि देश के सबसे बड़े वाणिज्यिक बैंक एसबीआइ में करोड़ों ग्राहक हैं. इसके अलावा इस बैंक में उन 6 बैंकों के ग्राहक भी जुड़ गये हैं, जिनका एसबीआइ में मर्जर हुआ है.
SBI asks subscribers to change ATMs
02-05-2017
H1-B VISA इफेक्ट : 10,000 अमेरिकियों को नौकरी देगी इनफोसिस
अमेरिका में वीजा संबंधी मुद्दों से पार पाने के लिए सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की प्रमुख भारतीय कंपनी इनफोसिस अगले दो साल में 10,000 अमेरिकियों को नौकरी देगी. इसके अलावा कंपनी वहां चार प्रौद्योगिकी और नवोन्मेष केन्द्रों की भी स्थापना करेगी.
02-05-2017
रिलायंस लाया धांसू ऑफर, सिर्फ 148 रुपए में 70 जीबी डेटा
rcom new plan of 148 rupees giving 70 gb data. रिलायंस जियो के ऑफर्स के बाद सभी टेलिकॉम कंपनियां नए-नए ऑफर दे रही हैं। इसी क्रम में अब मुकेश अंबानी के भाई अनिल अंबानी की टेलिकॉम कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशन ने भी एक शानदार ऑफर निकाल दिया है।
29-04-2017
इस शख्स की सालाना सैलरी है करीब 13 अरब रुपये, लगभग 4 करोड़
नई दिल्ली: गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई को 2016 में 20 करोड़ डॉलर (करीब 1अरब 28 करोड़ रुपये) का कंपसेशन मिला है जो कि पिछले साल 2015 के मुकाबले दोगुनी रकम है। गूगल की पेरेंट कंपनी अल्फाबेट (गूगल टेक30) ने फाइलिंग के दौरान यह जानकारी दी है। सीएनएन की रिपोर्ट के